सत्ता का दुरूपयोग कर भेजा गया लालू को जेल..जल्द आयेंगे बाहर और फिर बड़ी शक्ति बन उभरेंगे: डा. शंकर चरण त्रिपाठी
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डा. शंकर चरण त्रिपाठी का कहना है कि सरकार ने सत्ता और प्रशासनिक शक्तियों का दुरूपयोग करके राजद प्रमुख लालू यादव को जेल भेजने की बड़ी साजिश रची है लेकिन लालू यादव जेल से शीघ्र रिहा होंगे और उन पर लगे दागों के मिटायेंगे। उनका कहना है कि जेल से रिहा होने के बाद लालू फिर एक बड़ी शक्ति बनकर उभरेंगे।