

राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डा. शंकर चरण त्रिपाठी का कहना है कि सरकार ने सत्ता और प्रशासनिक शक्तियों का दुरूपयोग करके राजद प्रमुख लालू यादव को जेल भेजने की बड़ी साजिश रची है लेकिन लालू यादव जेल से शीघ्र रिहा होंगे और उन पर लगे दागों के मिटायेंगे। उनका कहना है कि जेल से रिहा होने के बाद लालू फिर एक बड़ी शक्ति बनकर उभरेंगे।
डा. त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और इसी कारण उन्हें पूरी उम्मीद है कि लालू यादव सभी आरोपों से मुक्त होंगे। उन्होंने न्यायालय से जगन्नाथ मिश्र के उस बयान का संज्ञान लेने की भी अपील की, जिसमें जगन्नाथ ने कहा कि लालू यादव को देवगोड़ा ने फंसाया है।
डा. त्रिपाठी ने कहा कि 2019 के चुनावों में सत्ता का दुरूपयोग करने वालों और सांप्रदायिक शक्तियों से लोहा लेने में लालू यादव सफल होंगे और ऐसी शक्तियों को हरायेंगे भी। उन्होंने कहा कि लालू को जेल भेजने वाली दुराग्रही शक्तियां राजद प्रमुख को जेल में नहीं रोक पायेंगी। वह बाहर आयेंगे और 2019 का चुनाव जीतकर दिखायेंगे। उनका आरोप है कि अगड़ी और पिछड़ी जाति का खेल खेलकर लालू को साजिश के तहत फंसाया गया लेकिन जल्द ही सच्चाई बिहार और देश की जनता के सामने आयेगी।
No related posts found.