ज्योतिषाचार्य डॉ शंकर चरण त्रिपाठी की किताब 'मधुमेह मुक्तधरा वेदांत संकल्प' का विमोचन

डीएन संवाददाता

शुगर की बीमारी से बचाने के तरीके सुझाने वाली किताब 'मधुमेह मुक्तधरा वेदांत संकल्प' का विमोचन पटना में प्रख्यात समाज सुधारक डॉ बिंदेश्वर पाठक ने किया। इस दौरान पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



पटना: मधुमेह से कैसे बच सकते हैं.. इस बारे में देश के प्रख्यात ज्योतिषी डा. शंकर चरण त्रिपाठी ने एक किताब लिखी है 'मधुमेह मुक्तधरा वेदांत संकल्प'।

 

विमोचन करते गणमान्य अतिथि

 

इस किताब का विमोचन तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर और पद्मभूषण से सम्मानित डा. बिंदेश्वर पाठक ने शुक्रवार को किया।

 

समारोह में उपस्थित लोग

 

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए डा. त्रिपाठी ने कहा कि मधुमेह से डरने की बजाय इसका डटकर मुकाबला करना चाहिये। 

 

मंच पर बैठे अतिथि

 

समारोह में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल, कार्यक्रम के आयोजक डा. अजीत कुमार शुक्ला, किताब की सह-लेखिका डा. वंदना झा, अरुणाचल प्रदेश से आय़े कुलपति अरविंद कुमार, चितरंजन जी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

डा. शंकर चरण त्रिपाठी के संबोधन का दृश्य

 

अपने संबोधन में डा. बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि यह किताब मधुमेह मिटाने में मिल का पत्थर साबित होगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते डा. बिंदेश्वर पाठक

 

कार्यक्रम का संचालन डा. पंकज पांडेय ने किया।

 


 










संबंधित समाचार