पाकिस्तान की ओर से सीमा में घुसे संदिग्ध विमान को वायु सेना के फाइटर प्लेन सुखोई ने जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने को किया मजबूर, पायलटों से पूछताछ जारी
वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा से भारत में आए एक बड़े कार्गो प्लेन की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई है। यह विमान एंटोनोव एएन-12 हैवी कार्गो प्लेन है जो जॉर्जिया का बताया जा रहा है। विमान को कराची से दिल्ली की तरफ जाना था। यह प्लेन गुजरात से भारत में घुसा और राजस्थान की तरफ बढ़ा। वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने इसे घेरा और जयपुर एयरपोर्ट पर फोर्स लैंडिंग करवाई।