DN Exclusive: एक के बाद एक चोरी लेकिन खुलासा क्यों नहीं, क्या सो रही है नौतनवा पुलिस, बड़े अफसर भी सवालों के घेरे में
महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र में बीते दिनों बाइक चोरी से चोरों ने चोरियों के पैतरें सीखने प्रारंभ किये। इसके बाद उससे थोड़ी बड़ी चोरी और फिर एक ही दिन में दो घरों में डाका डालकर बड़े चोर बनने की परीक्षा में ये महारत हासिल कर रहे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट