बाइक चोरों ने फिर दी पुलिस को चुनौती, दो बाइकें उड़ाईं, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में लगातार दो दिनों में दो लोगों की बाइक चोरी की घटना प्रकाश में आई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद


घुघली (महराजगंज): लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में होने का दावा कर रहा हो किंतु चोरियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

घुघली थाना क्षेत्र में लगातार दो दिनों में दो बाइकों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इससे चोरों के बुलंद हौसले दिखाई दे रहे हैं जबकि पुलिस की सुस्ती का भी अब जनता खूब मजाक बना रही है।

घुघली नगर में पुलिस पिकेट के पास और नगर चौकी से कुछ ही दूरी पर चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 

केस एक
गुरुवार की रात करीब नौ बजे घुघली वार्ड नं 7 निवासी मनीष गुप्ता किसी निजी कार्य से सुभाष चौक के समीप अपनी मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डीलक्स यूपी 56 ए जे 5174 लाल व काले कलर को खड़ाकर सामान खरीदने गये थे। वापस आए तो मोटरसाइकिल गायब होने पर दंग  रह गये।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः पांच दिनों से घुघली थाने का चक्कर का काट रहा पीड़ित, दरवाजे से चोरों ने उड़ा दिया ट्रैक्टर, जानें पूरा अपडेट

काफी खोजबीन किया परंतु मोटरसाइकिल का कहीं पता नहीं  चल सका। पुलिस पिकेट से 100 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर चोरी की घटना होती रहती है। पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय है।

इस सम्बंध में घुघली चौकी इंचार्ज रमेश वरुण ने बताया कि मामला जानकारी में है।

सीसीटीवी कैमरा के मदद से छानबीन की जा रही है। जल्द ही मोटरसाइकिल बरामद की जाएगी।
केस दो  
शुक्रवार देर रात घुघली नगर वार्ड नं 11 निवासी नाथू जायसवाल के घर कप्तानगंज, कुशीनगर से आए और  सुपर स्प्लेंडर बाइक रेलवे क्रॉसिंग के समीप गीता वस्त्रालय की दुकान के सामने खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः घुघली में शराब मालिक, मुनीब समेत 6 पर पुलिस ने दर्ज किया केस, एक गिरफ्तार

जैसे ही वह अपने रिश्तेदार नाथू से मिलकर वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब मिली।

नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि अपाची बाइक से आए दो युवक ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।










संबंधित समाचार