Noida : सड़क हादसे में घायल युवक की बाइक चोरी
थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने मंगलवार को बताया कि बुलंदशहर के निवासी पीड़ित के भाई गौरव कुमार ने बीती रात को घटना के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में गौरव ने बताया कि 24 जनवरी को उनका भाई शुभम भास्कर, पुत्र किरण पाल अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दादरी के जीटी रोड से निकल रहा था।
यह भी पढ़ें: पुलिस का बड़ा एक्शन, एअर इंडिया पायलट हत्या मामले में एक और गिरफ्तार
शिकायत के अनुसार, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने शुभम की बाइक को टक्कर मार दी जिससे शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यह भी पढ़ें: नोएडा में यू-ट्यूबर की पीट-पीट कर हत्या, दो गिरफ्तार
उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित के अनुसार, जब वह अपने भाई की मोटरसाइकिल की खोज में घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि किसी ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में की गई शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।