फतेहपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ शातिर चोर को दबोचा, जानिये पूरी क्राइम कुंडली

फतेहपुर जनपद में सदर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2024, 11:36 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: सदर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अभियुक्त की पहचान आमीर उर्फ सोना (22), निवासी पीरनपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस की पूछताछ जारी है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अभियुक्त हसवा की ओर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने लोधीगंज अंडरपास के पास घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। आमीर ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने यह मोटरसाइकिल 2023 में ओमघाट से चोरी की थी और तब से इसे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था।

पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल की जांच की तो पता चला कि इसका असली नंबर UP 71 AF 2167 है और यह वाहन सुखरानी, निवासी रामपुर मोहम्मदपुर, फतेहपुर के नाम पर पंजीकृत है। यह मोटरसाइकिल पिछले साल चोरी हुई थी और इस संबंध में थाना हुसैनगंज में मुकदमा पंजीकृत है।

पुलिस ने आमीर के खिलाफ चोरी और अवैध हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।