फतेहपुर: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडोफोड़, दो शातिर अपराधी समेत एक दर्जन बाइकें बरामद

डीएन ब्यूरो

वाहनों की चेकिंग के दौरान यूपी की फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडोफोड़ करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक दर्जन चोरी की बाइकें भी बरामद की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: यूपी की फतेहपुर पुलिस को वाहनों की चेकिंग के दौरान शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडोफोड़ कर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस गिरोह के कब्जे से चोरी की एक दर्जन बाइकें बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी चोरी के बाद बाइकों का इंजन घिसकर और नंबर प्लेट बदलकर ये गोरखधंधा करते थे। गिरफ्तारी के वक्त आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया गया। दोनों गिरफ्तार आरोपी बांदा जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।

एसपी राजेश कुमार सिंह बताया कि पकड़े  गए दोनों बाइक चोर शातिर अपराधी है और इनके खिलाफ यूपी के कई जिलों में कई मुकदमों के साथ ही मध्य प्रदेश के सतना जिला में भी मुकदमा दर्ज है। 

जिले में बाइक चोरी की बढ़ती घटना को लेकर एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देशों पर सदर कोतवाली क्षेत्र के राधा नगर चौकी प्रभारी वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक चोरी की बाइक से दो लोग जोनिहा चौराहा से राधा नगर की ओर जा रहे ,जो शहर में कई बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है।

पुलिस ने राधा नगर चौराहा पर बताई गई चोरी की बाइक के साथ आ रहे दो लोगों को पुलिस ने रोककर कागज मंगा तो वे कागज नहीं दिखा सके। पुलिस ने सख्ती की तो दोनों शातिर अपराधियों ने बताया कि ये चोरी की बाइक है और जोनिहा रोड नई रेलवे लाइन किनारे जंगल में झाड़ियां के बीच 11 बाइक और जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से बाइक बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है।

गिरफ्तार शातिर अपराधियों की पहचान चुन्नू सोनी उर्फ राजा उर्फ कामता पुत्र राम प्रताप सोनी निवासी बाँदा और रमेश सोनी पुत्र राम प्रताप सोनी निवासी बाँदा है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।










संबंधित समाचार