महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा के सोनौली क्षेत्र में बाइक चोरों का आतंक, गैंग की सक्रियता से लोगों में भारी दहशत

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में भारत-नेपाल सीमा के सोनौली क्षेत्र में बाइक चोरों के आतंक से लोगों में भारी दहशत का माहौल है। गायब वाहनों का पता लगाने में पुलिस नाकाम हो रही है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत-नेपाल सीमा
भारत-नेपाल सीमा


महराजगंज: जनपद में भारत-नेपाल सीमा के सोनौली क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। बाइक चोरों के आतंक से लोगों में भारी दहशत का माहौल है। यहां किसी बाइक चोर गैंग के सक्रिय होने की आशंका जतायी जी रही है। बीते तीन महीने में कई बाइकें चोरी हो चुकी है। गायब वाहनों का पता लगाने में पुलिस भी नाकाम हो रही है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोनौली कस्बे और आस पास के बार्डर से सटे इलाकों में बीते दो महीनों के अंदर 4 बाइक चोरी कर ली गई हैं। पुलिस प्रशासन को अंदेशा है कि कोई बाइक चोर गैंग एक्टिव है। बडी मशक्कत से पुलिस ने एक बाइक की बरामदगी कर अपनी इतिश्री पूरी कर ली है। लेकिन अन्य बाइकों का पता नहीं है। 

सौनौली बॉर्डर

लगातार हो रही वाहन चोरियों से ग्रामीण वाहन चोरों के आतंक से पूरी तरह से दहशत में आ गए है। चोर कब किसकी बाइक उड़ा दे, किसी को नही पता। एक तरफ बाइक चोरों के आतंक से जहां वाहन मालिक बहुत परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस बाइक चोरों के आगे लाचार बेबस दिख रही है।

सोनौली कस्बे के मुख्य मार्ग से सटे सड़क के किनारे खड़ी इलमुलहुदा की हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक UP 56 AC 8581 को चोरों ने उड़ा दिया। बाइक गायब होने की सूचना जैसे ही वाहन स्वामी को मिली वह हरकत में आ गए आसपास ढूंढा जब बाइक नहीं मिला, तो सोनौली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवायी की माग की है! 

ऐसे ही 08/7/2023 को विशाल यादव की हीरो स्प्लेंडर बाइक को सोनौली कस्बे से चोरों ने उड़ा दिया, जिसकी तहरीर पर पुलिस मुक़दमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रहीं है। पुलिस भी बाइक का पता लगाने में नाकाम साबित हो रही है।










संबंधित समाचार