Special Report: पृथ्वी के पास से हर साल गुजरते हैं डरावने क्षुद्रग्रह, जानिये ‘सिटी किलर’ और हाफ जिराफ के बारे में
क्षुद्रग्रह हमारे सौर मंडल के निर्माण के बाद बचे चट्टानों के टुकड़े हैं। चार मीटर से अधिक व्यास वाले लगभग आधा अरब क्षुद्रग्रह सूर्य की परिक्रमा करते रहते हैं, जो हमारे सौर मंडल से लगभग 30 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से गुजरते हैं – लगभग पृथ्वी के समान गति से। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर