Uttar Pradesh: गोवर्धन में पूर्णिमा मेले के दौरान हादसा, परिक्रमा करने आये श्रद्धालु की इस तरह हुई मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गोवर्धन में चल रहे ‘राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले’ के दौरान गिरिराज जी की परिक्रमा कर रहे दिल्ली के एक श्रद्धालु की कथित तौर पर करंट लगने मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गोवर्धन में चल रहे ‘राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले’ के दौरान गिरिराज जी की परिक्रमा कर रहे दिल्ली के एक श्रद्धालु की कथित तौर पर करंट लगने मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गोवर्धन के थाना प्रभारी ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके के निवासी रवि (35) तीर्थनगरी में परिक्रमा करने के लिए आया हुआ था। यह हादसा रविवार शाम उस समय हुआ जब आन्यौर गांव के पास एक प्याऊ पर पानी पीते समय उसे करंट लग गया और वह बेहोश हो गया। रवि को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

वहां मौजूद चिकित्सकीय अधीक्षक डॉ. वी. एस. सिसोदिया ने बताया कि रवि के शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था।

थाना प्रभारी ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि पुलिस ने रवि के परिवार के आग्रह पर उसका शव उन्हें सौंप दिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: मथुरा में खेत की बाड़ में करंट से किसान की मौत, मामला दर्ज










संबंधित समाचार