रामपुरः बच्चे से कुकर्म के आरोपी का किया मुंह काला, भैंसे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया

रामपुर में एक युवक ने गांव के ही 8 साल के बच्चे को जंगल में दबोचकर उसके साथ गलत काम किया। बच्चे ने जब परिजनों को इसकी जानकारी दी तो गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक का बुरा हाल कर डाला। डाइनमाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 18 September 2018, 4:26 PM IST
google-preferred

रामपुरः यौन शोषण के बढ़ते मामलों से जनता इतनी आक्रोशित हो गई है कि ऐसे गलत काम करने वालों को वह खुद ही सजा देने लगी है। ऐसा ही एक मामला रामपुर के मसवासी चौकी क्षेत्र के एक गांव का आया है। 

यहां दो दिन पहले जंगल में एक युवक ने आठ साल के बच्चे को पकड़ लिया और उसके साथ कुकर्म किया। जब वह मासूम इस दरिंदे के चगुंल से छुटकर अपने घर पहुंचा तो उसने परिजनों को घटना की सारी बात बता दी। इसके बाद गुस्साएं परिजनों ने गांव के अन्य ग्रामीणों से साथ आरोपी युवक को पकड़कर धुन दिया। 

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर: प्रेमिका संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये युवक का परिजनों ने काटा लिंग  

सांकेतिक तस्वीर

इस घटना को लेकर लोगों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने कुकर्मी का पहले मुंह काला किया और उसके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे एस भैंसे में बैठाया और पूरे गांव में घुमाया। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो वह तुरंत गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करवाकर आरोपी को गिरफ्तार कर ले गए।  

यह भी पढ़ेंः फर्रूखाबाद: बिना बताये घर से गये थे दो युवक, सड़क पर पड़े मिले दोनो के शव

इस संबंध में मसवारी चौकी प्रभारी महेशपाल का कहना है कि आरोपी युवक केरल में वेल्डिंग का काम करता है जो कुछ दिनों पहले ही गांव में आया था। युवक ने रविवार को घटना को अंजाम दिया जिसके बाद से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी। फिलहाल इस संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है वहीं ग्रामीणों को शांत करवाकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Published : 
  • 18 September 2018, 4:26 PM IST

Related News

No related posts found.