Uttarakhand: चमोली में ग्लेशियर से भारी त्रादसी,पावर प्रोजेक्ट तबाह, 10 शव बरामद, सुरंग में फंसे 20 लोग बचे, 150 लापता लोगों में से कई के मौत की आशंका
उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ के ग्लेशीयर टूटने से ऋषि गांगा पावर प्रोजक्ट तबाह हो गया है। इस तबाही के कारण 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 150 से अधिक लोगों के लापता की आशंका जताई जा रही है। पढिये ताजा अपडेट