उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी BSc की छात्रा सृष्टि गोस्वामी, बालिका दिवस पर 24 जनवरी को बनेंगी सीएम

हरिद्वार निवासी और रूड़की में बीएससी की पढाई कर रही सृष्टि गोस्वामी बालिका दिवस पर 24 जनवरी को उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनने जा रही है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2021, 4:48 PM IST
google-preferred

देरहरादून: कुंभ नगरी हरिद्वार के ग्राम दौलतपुर की निवासी और बीएससी की छात्र सृष्टि गोस्वामी 24 जनवरी को बालिका दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी। सृष्टि को राज्य में एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है। 24 जनवरी को वह उत्तराखंड की बाल मुख्यमंत्री के पदभार पर रहेंगी और सृष्टि के समक्ष राज्य के सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग के कार्यों पर प्रस्तुति देंगे। 

उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बुधवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक पत्र प्रेषित किया। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बालिका दिवस के मौके पर सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री होंगी।

इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी बाल विधानसभा में पांच मिनट के लिए अपनी प्रस्तुति देंगे और बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड के विभागीय कार्यों की समीक्षा भी करेंगी। बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगी।

सृष्टि गोस्वामी हरिद्वारा के ग्राम दौलतपुर की निवासी है और रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर में 7वें सेमेस्टर की छात्रा हैं। बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है। सृष्टि गोस्वामी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने इस कार्य के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की और सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद प्रेषित किया।

एक दिन के मुख्यमंत्री के रूप में सृष्टि के चयन पर उसके माता-पिता बेहद खुश है। उनका कहना है कि आज हमें काफी गर्व महसूस हो रहा है। हर बेटी एक मुकाम हासिल कर सकती है, बस उसका साथ देने की जरूरत है। वहीं सृष्टि गोस्वामी का कहना है कि इसके लिए मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का दिल से आभार व्यक्त करती हूं।