Uttarakhand Politics: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का जाना तय, शाम 4 बजे राज्यपाल से करेंगे मुलाकात, सौपेंगे इस्तीफा?

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में राजनीतिक संकट के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली से वापस देहरादून पहुंच गये हैं। शाम 4 बजे उनकी राज्यपाल से मुलाकात करने की खबर आ रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  (फाइल फोटो)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो)


देहरादूनः उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज दिल्ली से वापस देहरादून पहुंच गये हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम को 4 बजे उत्तरखंड की गवर्नर बेबी रानी मोर्या से मुलाकात करेंगे। दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से गहन चर्चा के बाद सीएम रावत खाली हाथ देहरादून लौटे हैं। इस बीच एक भाजपा विधायक का दावा है कि सीएम रावत शाम 3 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं, जिसके बाद वे 4 बजे राज्यपाल से मिलेगें।

सूत्रों की माने तो राज्यपाल से मुलाकात के बाद बाद वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। जबकि दिल्ली से लौटने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि चार प्रदेशों में चुनाव होने तक वे मुख्यमंत्री बने रहेंगे। लेकिन अब हाईकमान की ओर से मिले संकेत व राज्यपाल से मिलने का समय लेने से साफ़ हो गया की शाम तक त्रिवेंद्र सिंह रावत इस्तीफ़ा दे देंगे।

इसके बाद विधायक मंडल को बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा। बताते चले कि त्रिवेंद्र सिंह को एक पुराने मामले में हटाया जा रहा है। सीएम रावत को जिस मामले में इस्तीफा देना पड़ रहा है, बताया जाता है कि वह मामला झारखण्ड से जुड़ा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एय़रपोर्ट पर पहुंचे लेकिन हैरानी की बात यह रही कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर घर तक कोई भी विधायक उनसे मिलने नहीं पहुंचा। 

सीएम हाउस पर सुबह से ही त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थकों की भीड़ जुटी है। बीच-बीच में सीएम आवास से समर्थकों की नारेबाजी भी सुनाई पड़ रही है। सीएम के इस्तीफे की अटकलों के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थकों में भारी मायूसी छाई हुई है। 










संबंधित समाचार