UP सरकार बढ़ायेगी डायल-100 पुलिस का दायरा, ट्रेनों में भी इस तरह ले सकेंगे मदद आप
उत्तर प्रदेश में आम जनता को तत्काल मदद मुहैय्या कराने के लिये यूपी पुलिस द्वारा शुरू की गयी डायल-100 सेवा को सरकार द्वारा विस्तारित किया जा रहा है। डाइननामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें, ट्रनो में भी कैसे ले सकते हैं आप पुलिस की इस सेवा से मदद..