मुज़फ्फरनगर: कानून व्यवस्था में सुधार के लिए सडकों पर दौड़ेंगी डायल 100 की 17 नई बाइकें

अभी तक घटना घटित होने पर संकरी गलियों में डायल 100 वाहन नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन अब घटना की सूचना मिलने पर त्वरित गति से डायल 100 बाइक मौके पर पहुंच जाएगी। पूरी खबर….

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2018, 12:46 PM IST
google-preferred

मुज़फ्फरनगर: अपराधों पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डायल 100 बाईक्स को हरी झंड़ी दिखाते हुए रवाना किया। जिससे जिले में कानून व्यवस्था पर लगाम लगाई जा सकेगी। जिले में 17 नई मोटर साईकिले डायल 100 की कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगी।

उन्होंने बताया कि 17  नई मोटर साईकिलों का शुभारम्भ किया गया है, जिसमें 16 बाईक अपने काम में चलेगी वही 1 बाईक रिज़र्व में रखा गया है।  बाइक उन छोटी  गलियों में  भी दौड़कर अपराधी का पीछा करेगी, जहां डायल 100 की गाड़ी नही जा पाती थी। वहां पर ये 100 जनता कि सेवा करने के लिऐ 10 मिनट में घटना स्थल पर पहुंचेगी।
 

No related posts found.