महराजगंज में हथियारों के बल पर दुकानदार से 25 हजार की लूट

दबंग बदमाशों ने सरकारी देशी शराब में घुसकर असलहे के दम पर गुंडागर्दी की और दुकानदार को बंधक बनाकर 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2017, 11:03 AM IST
google-preferred

महराजगंज: प्रदेश में लगातार बदमाशों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। ताजा मामला जिले के पनियरा थाने का है। यहां दर्जन भर की संख्या में बदमाशों ने दबंगई दिखाई और हथियारों के बल पर राजौड़ा स्थित सरकारी देशी शराब में घुस गये। बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुकानदार को बंदी बना लिया और उससे मारपीट कर करीब 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गये।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: गैंगस्टर एक्ट में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों द्वारा की गयी तोड़फोड़ में क्षतिग्रस्त हुई दुकानदार की बाइक 

यह भी पढें: महराजगंज: सिसवा के चंद्रशेखर हत्याकांड का खुलासा न होने से आक्रोश, सीबीसीआईडी से जांच की मांग

बदमाशों द्वारा बंधक दुकानदार ने जैसे-तैसे यह जानकारी डायल 100 को फोन कर दी, जिसके बाद तत्काल थानाध्यक्ष पनियरा ओपी चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने दुकानदार की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और दुकान का बोर्ड भी उखाड़ कर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी बदमाश समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
 

No related posts found.