Lucknow: क्राइम कंट्रोल छोड़ Tik-Tok पर वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी, SSP ने मांगा जवाब
इन दिनों Tik-Tok का भूत हर किसी पर सवार है, चाहें वो कोई सेलिब्रिटी हो या फिर पुलिस वाले ही क्यों ना हो। लखनऊ पुलिसकर्मी के ऐसे ही दो Tik-Tok वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसके वायरल होने के बाद अब SSP ने जवाब मांगा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..