China Military Parade: बीजिंग में चीन की शक्ति का प्रदर्शन, क्या पड़ोसी देशों के लिए बना खतरे का संकेत?
बीजिंग के ऐतिहासिक तियानमेन चौक पर बुधवार (3 अगस्त 2025) को चीन ने अपनी सैन्य ताकत का भव्य प्रदर्शन किया। चीन ने तियानमेन चौक पर सैन्य परेड में पहली बार अपने आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया। रूस, उत्तर कोरिया समेत 26 देशों के नेता मौजूद रहे, जापान ने विरोध जताया।