देवरिया: जमींदारी बांध कटने से दर्जनों गांव खतरे में, हजारों एकड़ फसल जलमग्न
गोरखपुर के बाद अब देवरिया में भी बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है। गोरखपुर में कई बंधे कट जाने से देवरिया जिले का तिघरा बेलवा बांध पचलड़ी से 3 से 4 किलोमीटर के मध्य ओवरफ्लो होने लगा, जिसके कारण ग्रामीण पलायन कर रहे है।