छांगुर के संपर्क में कैसे आई नीतू, सीए की पढ़ाई से धर्मांतरण में रखा कदम, पढ़िए सनसनीखेज खुलासा
धर्मांतरण के गंभीर आरोपों में घिरे छांगुर बाबा का नेटवर्क केवल देश तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका दायरा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला हुआ है। चेन्नई, दुबई और लंदन को जोड़ता यह धर्मांतरण ट्राएंगल अब सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बना हुआ है। इस साजिश में नीतू उर्फ नसरीन और उसका पति नवीन रोहरा उर्फ जलालुद्दीन भी अहम भूमिका में हैं, जो पहले एक प्रेम कहानी के जरिए जुड़े, लेकिन बाद में धर्मांतरण के षड्यंत्र में लिप्त हो गए।