Mainpuri: एक रात में बर्बाद हो गई घर की खुशियां, पिता का बस एक ही दर्द- बेटी को दहेज में क्या दूं?
आग की इस घटना में पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित राजवीर सिंह पाठक ने बताया कि आग में बेटी की शादी के लिए रखा गया पूरा सामान जल गया। इसके साथ ही करीब दो लाख रुपये नकद, सोना-चांदी, एसबीबीएल बंदूक और उसके कारतूस भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए।