

WhatsApp एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए नया और चौंकाने वाला फीचर लाने की तैयारी में है। अब डिसअपीयरिंग मैसेज को सिर्फ 1 घंटे में गायब करने का विकल्प जोड़ा जा सकता है, जिससे प्राइवेसी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाएगी।
WhatsApp लॉन्च करने जा रहा नया फीचर (Img: Internet)
New Delhi: WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। अब कंपनी एक और बड़े बदलाव की तैयारी में है, जिसके तहत डिसअपीयरिंग मैसेज यानी गायब होने वाले मैसेज को और भी तेजी से ऑटो-डिलीट करने की सुविधा दी जाएगी। अभी तक इस फीचर में 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन के तीन विकल्प उपलब्ध हैं। लेकिन अब WhatsApp इसमें 1 घंटे और 12 घंटे के नए टाइमर जोड़ने की टेस्टिंग कर रहा है।
WhatsApp का यह नया विकल्प उन यूजर्स के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है, जो चैटिंग के दौरान संवेदनशील या निजी जानकारी शेयर करते हैं और चाहते हैं कि वह मैसेज जल्दी ही गायब हो जाए। एक घंटे या 12 घंटे का विकल्प यूजर्स को अपनी चैटिंग पर ज्यादा कंट्रोल देगा। हालांकि, अभी यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है और इसे आम यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं किया गया है।
WhatsApp का नया फीचर्स (Img: Internet)
WhatsApp ने सबसे पहले नवंबर 2020 में डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर पेश किया था। शुरुआती दौर में इसमें केवल 7 दिनों का टाइमर मौजूद था। बाद में कंपनी ने इसमें 24 घंटे और 90 दिनों के टाइमर जोड़कर फीचर को और लचीला बनाया। अब कंपनी इसमें दो और विकल्प जोड़ने जा रही है, जिससे यूजर्स को अधिक सुविधा और गोपनीयता मिलेगी।
WhatsApp सिर्फ प्राइवेसी फीचर ही नहीं, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को आसान बनाने के लिए भी नई तकनीकों पर काम कर रहा है। कंपनी जल्द ही एक नया AI-बेस्ड टूल “राइटिंग हेल्प” लॉन्च करने वाली है। यह फीचर मेटा AI द्वारा संचालित होगा और यूज़र्स को मैसेज लिखने में मदद करेगा।
राइटिंग हेल्प टूल को WhatsApp के टेक्स्ट बॉक्स में दिए गए पेंसिल आइकन पर टैप करके एक्टिव किया जा सकेगा। इसके बाद, यह टूल यूजर द्वारा लिखे गए टेक्स्ट को पढ़कर उस पर आधारित सुझाव देगा। इससे टाइपिंग में समय की बचत होगी और यूजर अधिक प्रभावशाली तरीके से संवाद कर पाएंगे।
फिलहाल दोनों ही फीचर्स नया टाइमर और AI राइटिंग हेल्प टेस्टिंग फेज में हैं। आने वाले हफ्तों या महीनों में WhatsApp इन्हें अपडेट के जरिए पब्लिक के लिए रोल आउट कर सकता है। ये फीचर्स न केवल ऐप को ज्यादा स्मार्ट बनाएंगे, बल्कि यूजर्स की प्राइवेसी और सुविधा को भी नया स्तर देंगे।