Tech News: ChatGPT में आया बड़ा अपडेट, अब यूजर्स को फ्री मिलेगा ये फीचर

OpenAI ने अपने चर्चित एआई चैटबॉट ChatGPT में बड़ा अपडेट जारी किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए कितना खास है ये फिचर

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 4 June 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: OpenAI ने अपने चर्चित एआई चैटबॉट ChatGPT में बड़ा अपडेट जारी किया है। अब फ्री यूजर्स को भी ChatGPT का मेमोरी फीचर मिलने जा रहा है, जो पहले केवल Plus, Team और Pro यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। इसके अलावा OpenAI के कोडिंग एआई एजेंट Codex को इंटरनेट एक्सेस की सुविधा भी दी गई है, जिससे यह पहले से अधिक सक्षम हो गया है। कंपनी का मानना है कि इन नए अपडेट्स से यूजर अनुभव और भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड और कार्यक्षम हो जाएगा।

इस बदलाव के साथ Codex अब रियल-टाइम जानकारी खोज सकेगा, ओपन-सोर्स कोड एक्सेस कर सकेगा और प्रोजेक्ट्स के लिए अधिक जटिल समाधान तैयार कर सकेगा। हालांकि, OpenAI ने यह भी चेतावनी दी है कि इंटरनेट एक्सेस चालू करने से कुछ सुरक्षा जोखिम हो सकते हैं, जैसे कि गलत या हानिकारक कोड का निर्माण, गोपनीय जानकारी का लीक होना और मैलवेयर से संबंधित खतरे।

क्या है ChatGPT का मेमोरी फीचर?

ChatGPT का मेमोरी फीचर चैटबॉट को यूजर की पिछली बातचीत की जानकारी रखने की क्षमता देता है। इसका मतलब यह है कि अब हर बार नई चैट शुरू करने पर यूजर को पिछली बातों को दोहराने की जरूरत नहीं होगी। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने पहले किसी खास प्रोजेक्ट या रिपोर्ट पर चर्चा की थी, तो अब ChatGPT उसी संदर्भ से नई बातचीत को समझकर जवाब दे सकेगा।

यह सुविधा पहले केवल भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध थी, लेकिन अब OpenAI इसे सभी यूजर्स के लिए चरणबद्ध तरीके से जारी कर रहा है। हालांकि, फ्री यूजर्स को इसका एक हल्का संस्करण मिलेगा, जिसकी कुछ क्षमताएं सीमित हो सकती हैं। OpenAI ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि फ्री और पेड वर्जन के बीच किन विशेषताओं का अंतर होगा।

यूजर्स को क्या मिलेगा फायदा?

इस फीचर के आने से ChatGPT यूजर्स को अधिक व्यक्तिगत और उपयोगी उत्तर मिलेंगे। यह खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो ChatGPT का इस्तेमाल लंबे समय तक और विभिन्न विषयों पर करते हैं।

अब यूजर कुछ इस तरह पूछ सकते हैं

“पिछले महीने जो सोशल मीडिया कैम्पेन की हमने चर्चा की थी, उसी के आधार पर नया कैम्पेन आइडिया दो।”

इस तरह के निर्देश अब ChatGPT बेहतर ढंग से समझेगा क्योंकि उसे पिछली बातचीत की जानकारी होगी।

यूजर चाहें तो Settings > Memory सेक्शन में जाकर इस फीचर को ऑन या ऑफ भी कर सकते हैं। साथ ही वे चाहें तो किसी भी मेमोरी को मैन्युअली डिलीट भी कर सकते हैं।

Codex को मिला इंटरनेट एक्सेस

OpenAI ने Codex, जो एक कोडिंग आधारित AI एजेंट है, को अब पूरे इंटरनेट से जोड़ने की सुविधा दे दी है। यह एक्सेस डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा, लेकिन सेटअप के दौरान यूजर इसे एक्टिवेट कर सकते हैं।

Location : 

Published :