 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        रिलायंस जियो ने गूगल के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत 18 से 25 साल के 5G यूजर्स को 18 महीने तक फ्री में Google AI Pro सर्विस दी जाएगी। इस ऑफर में Gemini 2.5 Pro, Notebook LM और Veo 3.1 जैसे एडवांस्ड टूल्स का एक्सेस शामिल है।
 
                                            फ्री में मिलेगा Google AI Pro एक्सेस
New Delhi: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर एक खास एआई (Artificial Intelligence) सर्विस लॉन्च की है, जिसके तहत जियो यूजर्स को फ्री में Google AI Pro का एक्सेस मिलेगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और फिलहाल केवल चुनिंदा यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा।
रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड और Google के बीच हुई इस साझेदारी का उद्देश्य युवाओं को उन्नत एआई सुविधाओं से जोड़ना है। जियो का यह कदम एआई क्षेत्र में उसकी बढ़ती पकड़ को दर्शाता है।
यह ऑफर विशेष रूप से 18 से 25 साल के उन यूजर्स के लिए है, जिनके पास 5G अनलिमिटेड प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान (₹349 से शुरू) है। इन यूजर्स को 18 महीनों तक फ्री में Google AI Pro का एक्सेस दिया जाएगा। आम तौर पर इस सेवा की कीमत करीब ₹35,100 प्रति यूजर होती है, लेकिन जियो ग्राहकों के लिए यह पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध होगी।
ऑफर को एक्टिव करने के लिए यूजर्स को MyJio ऐप में ‘Claim Now’ बैनर पर क्लिक करना होगा। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि यूजर 18 महीने तक लगातार अनलिमिटेड 5G प्लान पर बना रहे।
 
जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी (Img source: Google)
कंपनी ने यह ऑफर 30 अक्टूबर 2025 से शुरू किया है। इसके तहत यूजर्स को Gemini 2.5 Pro मॉडल, Notebook LM, Nano Banana और Veo 3.1 जैसे एडवांस्ड एआई टूल्स का एक्सेस भी मिलेगा।
Tech News: Google Earth में AI फीचर अपडेट, अब प्राकृतिक आपदाओं का अनुमान और बचाव होगा आसान
जहां Notebook LM छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी है, वहीं Veo 3.1 के जरिए यूजर्स टेक्स्ट और इमेज से फोटोरियलिस्टिक वीडियो बना सकेंगे। मौजूदा Gemini Pro यूजर्स अपने पेड प्लान खत्म होने के बाद इस ऑफर में आसानी से स्विच कर सकेंगे।
जियो का यह कदम उस समय आया है जब अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी एआई सर्विसेस को बढ़ावा दे रही हैं। Perplexity AI ने एयरटेल के साथ मिलकर अपने प्रीमियम Perplexity Pro प्लान को यूजर्स के लिए मुफ्त किया है। वहीं, OpenAI ने भारत में एक साल के लिए अपना पेड ChatGPT Go प्लान फ्री कर दिया है।
इससे साफ है कि भारत का टेलीकॉम बाजार अब तेजी से एआई-संचालित सेवाओं की ओर बढ़ रहा है।
ChatGPT बनाम Gemini: वीडियो जनरेशन से डीप रिसर्च तक, कौन-सा AI चैटबॉट है ज्यादा स्मार्ट?
Gemini AI Pro गूगल का सबसे एडवांस्ड एआई मॉडल है, जो यूजर्स को गहराई से रिसर्च करने, प्रोजेक्ट तैयार करने और रिपोर्ट जनरेट करने में मदद करता है। इसमें 2TB क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी गई है, जिससे यूजर्स अपने काम की फाइलें और डेटा आसानी से सेव कर सकते हैं।
Veo 3.1 जैसे वीडियो जेनरेशन टूल्स की मदद से यूजर्स टेक्स्ट और इमेज के जरिए रियलिस्टिक वीडियो बना सकते हैं और उसमें डायलॉग या साउंड इफेक्ट्स भी जोड़ सकते हैं।
