क्या आपको भी ऑनलाइन कपड़ें लेने में होती है कन्प्यूजन, तो AI करेगा आपकी मदद, जानें कैसे काम करता ये नया फीचर
गूगल ने अमेरिका में AI आधारित वर्चुअल ट्राय-ऑन फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स कपड़ों को खुद पर पहनकर वर्चुअली देख सकेंगे। यह फीचर शॉपिंग को रियल और इंटरैक्टिव बनाने के साथ-साथ पसंदीदा लुक्स को सेव और शेयर करने की सुविधा भी देता है।