Tech News: गूगल ने लॉन्च किया ये मॉडल, अब यूजर्स को फ्री में मिलेगी AI की ताकत

गूगल ने अपने नए Gemini 2.5 सीरीज AI मॉडल को पब्लिकली उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 18 June 2025, 7:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: तकनीक की दुनिया में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए गूगल ने अपने नए Gemini 2.5 सीरीज AI मॉडल को पब्लिकली उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। अब यूजर्स Gemini 2.5 Pro और Gemini 2.5 Flash के स्टेबल वर्जन का फायदा उठा सकेंगे। खास बात यह है कि इस बार प्रो मॉडल को भी फ्री यूजर्स के लिए ओपन कर दिया गया है, जिससे अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी।

Gemini 2.5 Pro अब सभी के लिए उपलब्ध

गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में बताया कि Gemini 2.5 Pro और Flash मॉडल अब प्रीव्यू स्टेज से बाहर निकलकर स्टेबल वर्जन में आ गए हैं। प्रीव्यू वर्जन में कुछ सीमित क्षमताएं और बग्स देखने को मिले थे, लेकिन अब इन्हें ठीक कर लिया गया है।

प्रो और अल्ट्रा सब्सक्रिप्शन यूजर्स को पहले की तरह सभी प्रीमियम सुविधाएं मिलती रहेंगी, लेकिन अब फ्री टियर यूजर्स भी सीमित रूप से जेमिनी 2.5 प्रो का इस्तेमाल कर सकेंगे। प्रो यूजर्स को जहां रोजाना 100 प्रॉम्प्ट मिलते हैं, वहीं फ्री यूजर्स के लिए डेली लिमिट थोड़ी सीमित होगी।

फ्लैश-लाइट: गूगल का सबसे तेज और सबसे किफायती AI मॉडल

इस बार गूगल ने जेमिनी 2.5 फ्लैश-लाइट नाम से एक और नया मॉडल भी पेश किया है, जिसे अब तक का सबसे तेज और सबसे किफायती AI मॉडल बताया गया है। इसे खास तौर पर भाषा अनुवाद, डेटा वर्गीकरण, गणना, कोडिंग, विज्ञान और मल्टीमॉडल कार्यों जैसे रियल-टाइम कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है।

इस मॉडल में जेमिनी परिवार की सभी विशेषताएं भी हैं, जैसे मल्टीमॉडल इनपुट के लिए सपोर्ट, गूगल सर्च कनेक्टिविटी और कोड टूल्स का एकीकरण।

जेमिनी AI से कौन-कौन से काम किए जा सकते हैं

गूगल के मुताबिक, जेमिनी 2.5 प्रो एक डीप थिंकिंग मॉडल है जो जटिल कोडिंग, रिसर्च, डेटा एनालिसिस और एडवांस रीजनिंग जैसे कार्यों में माहिर है। यह उन लोगों के लिए आदर्श है जिन्हें सटीक, गहन और बड़े डेटा सेट पर काम करने की जरूरत है।

दूसरी ओर, जेमिनी 2.5 फ्लैश को गति और दक्षता को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह मॉडल बड़े पैमाने पर डेटा निष्कर्षण, चैट एप्लिकेशन, रीयल-टाइम इंटरैक्शन और स्वचालित कार्यों के लिए उपयुक्त है।

यूजर इंटरफेस में भी बदलाव हुए

जेमिनी वेबसाइट और ऐप में मॉडल चयन के समय अब ​​प्रीव्यू मॉडल दिखाई नहीं देंगे। इसके बजाय, उपयोगकर्ताओं को केवल जेमिनी 2.5 फ्लैश, 2.5 प्रो और पर्सनलाइजेशन प्रीव्यू मॉडल ही दिखाई देंगे। नया सिस्टम उपयोगकर्ता के Google खोज इतिहास के आधार पर सुझाव देने में सक्षम होगा, जिससे उपयोगकर्ताओं को अधिक सटीक और व्यक्तिगत उत्तर मिल सकेंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 June 2025, 7:38 PM IST