Tech News: Google Gemini में आया नया फीचर, सुंदर पिचाई ने किया लॉन्च का ऐलान; जानें कैसे करेगा काम और क्यों है यह खास
Google ने अपने Gemini AI ऐप में एक नया और अत्याधुनिक फीचर ‘Deep Think’ लॉन्च किया है, जो Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। यह AI अब इंटरनेशनल ओलंपियाड स्तर की समस्याएं हल करने में सक्षम है और प्रोग्रामिंग से लेकर साइंटिफिक एनालिसिस तक हर क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है।