End of Year Sale 2025: Google Pixel और Galaxy S25 Ultra पर बचत का मौका, जानें कितने रुपये तक मिल रही छूट

Google End of Year Sale 2025 में Pixel 10, Pixel 9 सीरीज़, Pixel Watch और Galaxy S25 Ultra पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक ₹20,000 तक की बचत कर सकते हैं और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं। सभी डिटेल्स जानें।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 16 December 2025, 9:37 AM IST
google-preferred

New Delhi: साल 2025 खत्म होने में सिर्फ़ दो हफ़्ते बचे हैं और हॉलिडे शॉपिंग सीज़न आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। इसका फ़ायदा उठाते हुए, Google ने अपनी एंड ऑफ़ ईयर सेल की घोषणा की है, जिसमें स्मार्टफ़ोन, स्मार्टवॉच और एक्सेसरीज़ पर शानदार डील्स मिल रही हैं। इस सेल के दौरान ग्राहक ₹20,000 तक की बचत कर सकते हैं।

यह Google सेल उन लोगों के लिए खास तौर पर फ़ायदेमंद है जो नया स्मार्टफ़ोन या वियरेबल डिवाइस खरीदने का प्लान बना रहे हैं। Pixel स्मार्टफ़ोन के साथ-साथ Samsung के फ़्लैगशिप फ़ोन पर भी काफ़ी छूट मिल रही है।

Pixel 10 सीरीज़ पर कैशबैक

हाल ही में लॉन्च हुआ Pixel 10 इस सेल में शानदार डील के साथ मिल रहा है। जो ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके EMI पर Pixel 10 खरीदेंगे, उन्हें तुरंत ₹7,000 का कैशबैक मिलेगा।

वहीं Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro पर ₹10,000 तक का कैशबैक मिल रहा है। ग्राहकों के पास 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है, जिससे महंगा स्मार्टफ़ोन खरीदना आसान हो जाता है।

Pixel 9 सीरीज़ की कीमतों में भारी कमी

  • Google ने अपनी पिछली जेनरेशन की Pixel 9 सीरीज़ की कीमतों में भी काफ़ी कमी की है।
  • Pixel 9 अब ₹79,999 की जगह ₹58,399 में मिल रहा है, यानी लगभग ₹21,600 की कमी।
  • Pixel 9 Pro Fold अब ₹1,72,999 की जगह ₹1,62,999 में मिल रहा है।
  • Pixel 9a की कीमत घटाकर ₹44,999 कर दी गई है।

यह ऑफ़र उन यूज़र्स के लिए एक शानदार मौका है जो कम कीमत पर प्रीमियम Pixel एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं।

Tech News: Wi-Fi राउटर से भी हो सकती है जासूसी, नई स्टडी में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

Pixel एक्सेसरीज़ पर ऑफ़र

स्मार्टफ़ोन के अलावा, Google की एक्सेसरीज़ भी डिस्काउंटेड कीमतों पर मिल रही हैं। Pixel Watch 3 अब ₹22,915 में मिल रही है, जिस पर ₹5,000 की छूट है। Pixel Buds Pro 2 की कीमत ₹3,000 घटाकर ₹19,900 कर दी गई है।

Galaxy S25 Ultra पर भी भारी छूट

Pixel डिवाइस के अलावा, Samsung Galaxy S25 Ultra भी काफ़ी छूट पर मिल रहा है। इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट, जिसकी कीमत पहले ₹1,29,999 थी, अब Amazon पर ₹1,07,970 में लिस्टेड है। इस खरीद पर बैंक ऑफर्स और कैशबैक डील्स का भी फायदा उठाया जा सकता है।

Tech News: एलन मस्क के AI चैटबॉट Grok पर गंभीर आरोप, प्राइवेसी पर मंडराया बड़ा खतरा

सेल कब तक चलेगी?

Google की एंड ऑफ़ ईयर सेल 2 जनवरी, 2026 तक लाइव रहेगी। इस दौरान, ग्राहक Pixel स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और एक्सेसरीज़ पर शानदार डील्स का फायदा उठा सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 December 2025, 9:37 AM IST