हिंदी
Airtel ने ₹189 वाला प्रीपेड प्लान बंद कर दिया है। अब कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज ₹199 का होगा। जानें क्या मिलेंगे नए प्लान में फायदे और कैसे बढ़ेगा आपकी जेब पर खर्च बिना आधिकारिक टैरिफ हाइक के। कम डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए यह एक परफेक्ट बैलेंस प्लान था।
Airtel ने हटाया सस्ता प्लान (Img source: Google)
New Delhi: टेलीकॉम कंपनियां अब बिना कीमतें बढ़ाए ही ग्राहकों पर बोझ डाल रही हैं। सस्ते रिचार्ज प्लान हटाकर यूजर्स को महंगे विकल्पों की ओर धकेला जा रहा है। Airtel ने भी यही किया है। कंपनी ने अपना लोकप्रिय ₹189 वाला प्रीपेड प्लान वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है। अब सबसे सस्ता रिचार्ज ₹199 का रह गया है।
यह प्लान हल्के मोबाइल यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय था। ₹189 वाले इस पैक में Airtel यूजर्स को 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते थे। इसकी वैलिडिटी 21 दिन थी। कम डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए यह एक परफेक्ट बैलेंस प्लान था।
Airtel यूजर्स के लिए झटका (Img source: Google)
कंपनी ने ₹199 वाले प्लान को अब एंट्री-लेवल विकल्प बना दिया है। इसमें यूजर्स को 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। यानी ₹10 ज्यादा देकर अब आपको ज्यादा डेटा और लंबी वैलिडिटी तो मिलेगी, लेकिन खर्च भी बढ़ेगा।
Tech News: OpenAI ने किए बड़े बदलाव, अब ChatGPT पर नहीं मिलेगी इन से से जुड़ी सलाह
अगर आप सिर्फ बेसिक कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए फोन इस्तेमाल करते हैं, तो यह बदलाव निराशाजनक है। ₹189 वाला प्लान उन लोगों के लिए बनाया गया था जिन्हें सिर्फ जरूरत भर का डेटा और कॉलिंग चाहिए। अब उन्हें भी ₹199 खर्च करने होंगे।
Airtel का यह कदम सीधे तौर पर “टैरिफ हाइक” नहीं है, लेकिन असर वैसा ही है। टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ते खर्च, नेटवर्क अपग्रेड और 5G इंफ्रास्ट्रक्चर को संभालने के लिए कंपनियां धीरे-धीरे सस्ते विकल्प खत्म कर रही हैं। इससे यूजर्स की जेब पर असर पड़ना तय है।
Tech News: 15 जनवरी से WhatsApp पर बंद होगी ये सर्विस, जानें कैसे बचाएं चैट हिस्ट्री?
Jio भी अपने प्रीमियम प्लान्स के जरिए हाई-एंड यूजर्स पर फोकस कर रहा है। कंपनी का ₹3,999 वाला प्लान रोजाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS के साथ आता है। इसमें 90 दिनों का Hotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन और 50GB JioAICloud स्टोरेज भी शामिल है। इसी तरह ₹3,599 का प्लान भी लगभग समान सुविधाएं देता है।