

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस टनल का खासियत
श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सामरिक दृष्टि से भारत के लिये अति महत्वपूर्ण जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। यह सुरंग देश की रक्षा के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है। Z-मोड़ सुरंग कश्मीर घाटी और लद्दाख दोनों के लिए पर्यटन, रणनीतिक और आर्थिक रूप से भारत के लिए अत्यंत उपयोगी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नई सरकार के गठन के बाद जम्मू कश्मीर का प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने सुरंग का निरीक्षण किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद हैं।
Z-मोड़ सुरंग श्रीनगर-कारगिल-लेह राजमार्ग पर जिला गांदरबल में समुद्रतल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर है। यह सुरंग 6.5 किलोमीटर लंबी है।
यह अत्याधुनिक सुरंग उन्नत सुरक्षा प्रणालियों से सुसज्जित है। इसके साथ ही हिमस्खलन के दृष्टि से भी बेहद सुरक्षित है।
इस सुरंग एक ऐतिहासिक परियोजना का हिस्सी है, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा।
ये सुरंग संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्र लद्दाख के करीब है। इस सुरंग के उद्घाटन के बाद अब सैन्य कर्मियों का आवागमन पहले की अपेक्षा तेज व अधिक विश्वसनीय हो गया है।
यहां एक और अन्य जोजिला सुरंग का निर्माण हो रहा है, जिसके दिसंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है। जोजिला सुरंग के बाद इस सुरंग का महत्व और बढ़ जाएगा। ये दोनों सुरंगें सोनमर्ग को लद्दाख में द्रास से जोड़ने का काम करेंगी, जिससे इलाके की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी।
पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सोमवार को श्रीनगर-कारगिल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बल्कि पूरी घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। सुरंग के आसपास संवेदनशील इलाकों में सेना व अर्धसैनिकबलों की गश्त को बढ़ा दिया गया है। एसपीजी ने समारोहस्थल को नियंत्रण में ले लिया है।