अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बैटिंग देखकर गदगद हुए युवराज सिंह, कही ये बात
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम को जीत दिलाने में अभिषेक शर्मा ने अहम योगदान दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम को जीत दिलाने में अभिषेक शर्मा ने अहम योगदान दिया।
भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को एकतरफा जीत दिलाने में मदद की। अभिषेक की शानदार बैटिंग से पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह काफी खुश नजर आए. युवी ने जमकर अभिषेक की तारीफ की।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: यशस्वी का अर्धशतक, भारत तीन विकेट पर 100 रन के पार, जीत के लिए 228 रन की जरूरत
कोलकाता की ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने संभाली। बाएं हाथ के अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए। अभिषेक की बैटिंग के आगे इंग्लिश गेंदबाज बिल्कुल बेबस नजर आए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सीरीज की अच्छी शुरुआत लड़कों! गेंदबाजों के जरिए अच्छी टोन सेट की गई और सर अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली। मैं प्रभावित हूं कि आपने दो बाउंड्री डाउन द ग्राउंड भी मारे।"
यह भी पढ़ें |
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर Suspense, टीम घोषित करने की अंतिम तारीख आज
मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने में उतरी इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 132 रनों पर ऑल आउट हो गयी। टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ने शानदार पारी खेलते हुए 44 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन स्कोर किए। इसके अलावा टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। इस दौरान भारत के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।