Deoria: भांजे के लिये दूध लेने निकला शख्स नहीं लौटा घर, कुछ इस तरह हुई मौत

यूपी के देवरिया में धारदार हथियार से हमलाकर युवक की हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 5 November 2024, 7:41 AM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार की रात लगभग 11 बजे रास्ते के विवाद में ग्राम बखरा में बाजार से घर जा रहे एक युवक पर उसके पट्टीदारों ने धारदार हथियार (weapon) से हमलाकर घायल कर दिया। जख्मी हालत में परिजन युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गये, जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमले का कारण सड़क का विवाद बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बखरा गाँव निवासी 26 वर्षीय शुभम राव पुत्र दयाशंकर राव घर से बाहर रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी करता था। दीपावली (Deepawali) व छठ पर्व को लेकर वह घर आया था। बीती सोमवार को शुभम छठ पर्व के लिए अपनी बहन को लखनऊ से घर लाया। बीती रात लगभग 11 वह भांजे के लिए दूध लेने चौराहे पर गया था। 

जान बचाने के लिये चिल्लाया युवक
घर वापस आते समय घात लगाए उसके पट्टीदारों ने उस पर हमला बोल दिया। युवक जान बचाने के चिल्लाते हुए घर की तरफ भागा, लेकिन मनबढों ने दौड़ाकर उस पर चाकू व अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुन जब परिजन इकट्ठा हुए तो पट्टीदार भाग निकले। आनन-फानन में घायल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर (BRD Medical College Gorakhpur) ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Published : 
  • 5 November 2024, 7:41 AM IST