Raebareli News: नाली विवाद ने ले ली जान! ट्रैक्टर में फंसाकर युवक की बेरहमी से हत्या

यूपी के रायबरेली से हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। मामला जान आप सभी का दिल दहल जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2025, 4:01 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरेनी थाना क्षेत्र के मौनी मोहल्ले में पुराने नाली विवाद को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय गुड्डन तिवारी के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुड्डन तिवारी और मोहल्ले के कुछ लोगों के बीच नाली को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। शनिवार की देर शाम इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि चार लोगों ने मिलकर पहले गुड्डन को घेर लिया और फिर उसे जबरन ट्रैक्टर में फंसा लिया। इसके बाद लोहे की रॉड और शटरिंग के डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है।

घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Published :