Badminton: युवा अन सियंग ने जीता इंडिया ओपन का महिला एकल खिताब

कोरिया की युवा खिलाड़ी अन सियंग ने दो बार की विश्व चैम्पियन अकाने यामागुची के खिलाफ लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए पिछड़ने के बाद वापसी कर रविवार को यहां इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब अपने नाम किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 January 2023, 5:14 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कोरिया की युवा खिलाड़ी अन सियंग ने दो बार की विश्व चैम्पियन अकाने यामागुची के खिलाफ लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए पिछड़ने के बाद वापसी कर रविवार को यहां इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब अपने नाम किया।

इस तरह वह इंडिया ओपन जीतने वाली पहली कोरियाई खिलाड़ी भी बन गयीं।

इस 20 साल की खिलाड़ी ने महिला एकल फाइनल में दुनिया की नंबर एक जापानी खिलाड़ी को 15-21 21-16 21-12 से मात दी। पिछले हफ्ते भी मलेशिया ओपन में इसी तरह के तीन गेम का फाइनल हुआ था लेकिन वह इस मुकाबले में यामागुची से हार गयी थीं।

इस 72 मिनट तक चले मुकाबले के बाद अन सियंग ने कहा, ‘‘मैं जानती थी कि मैच लंबा चलेगा। इसलिये मैंने अपने दिमाग को पहले से ही तैयार कर लिया था। ’’

इस जीत से वह जापानी खिलाड़ी के खिलाफ जीत के अंतर को कम करके 6-10 करने में सफल रहीं।

अन सियंग को 2017 में राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था, तब वह 15 साल की थीं। वह विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता मिश्रित टीम का हिस्सा बनीं और 2018 में उबेर कप में कोरिया को कांस्य पदक दिलाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभायी थी।

उनके नाम 11 विश्व टूर खिताब हैं और एक विश्व चैम्पियनशिप का कांस्य पदक है जिससे वह कोरिया की ओलंपिक में बड़ी उम्मीद बनती जा रही हैं।

वहीं पुरूष युगल का खिताब लियांग वेई केंग और वांग चांग की जोड़ी के नाम रहा। इस जोड़ी का यह दूसरा विश्व टूर खिताब रहा, उन्होंने पिछले साल जापान ओपन में यही ट्राफी हासिल की थी।

दुनिया की 11वें नंबर की जोड़ी ने पुरूष युगल एकल फाइनल आरोन चिया और सोह वूई यिक की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 14-21 21-19 21-18 से पराजित किया।

वहीं दो युगल मैच नहीं हो सके क्योंकि बीमार होने के कारण चीन के दो खिलाड़ियों को हटना पड़ा।

वांग यि लियू (हुआंग डोंग पिंग के साथ मिश्रित युगल खेलने वाली) और चेन किंग चेन (महिला युगल फाइनल में जिया यि फिन के साथ खेलने वाली) को डायरिया के कारण अपने मैचों से हटना पड़ा।

इस तरह जापान की युटा वाटानबे और अरिसा हिगाशिनो की जोड़ी ने मिश्रित युगल खिताब जीत लिया।

वहीं महिला युगल का खिताब भी जापान की नामी मातसुयामा और चिहारू शिदा की जोड़ी के नाम रहा।

Published : 
  • 22 January 2023, 5:14 PM IST

Related News

No related posts found.