Agnipath Protest in Delhi: युवा कांग्रेसियों ने शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका, रेलवे ट्रैक ब्लॉक, जगह-जगह जबरदस्त प्रदर्शन, कई हिरासत में

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ और केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ बुलाये गये भारत बंद को लेकर कांग्रेसियों का दिल्ली में जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: अग्निपथ योजना के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद समेत कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की लगातार पूछताछ के खिलाफ राजधानी दिल्ली की सड़कों पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन जारी है। इंडियन यूथ कांग्रेस वर्कर्स राजधानी दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां उन्होंने ट्रेन को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने रेल ट्रैक को भी ब्लॉक किया। कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया।

दिल्ली में तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने वाले 16 प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। कांग्रेसियों के प्रदर्शन के बीच गाजियाबाद से दिल्ली आ रहे कांग्रेस नेता प्रमोद आचार्य कृष्णम को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया। 

अग्निपथ योजना के खिलाफ बुलाये गये भारत बंद के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी सिंघु बॉर्डर पहुंचे हैं। इनमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शामिल हैं। भारत बंद के प्रदर्शन के चलते जनपथ और बाबा खड़क सिंह मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। दिल्ली के कनॉट प्लेस में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। यहां प्रदर्शनकारी सड़कों पर बैठे हुए हैं। दिल्ली के अंदर और बाहर की अलग-अलग सीमाओं पर भी ट्रैफिक जाम हो गया। 

कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल, जंतर मंतर समेत कई क्षेत्रों में कांग्रेसी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जंतर मंतर पर कई कांग्रेसी नेता सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं।

 

कांग्रेसियों द्वारा भारत बंद समेत राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है।










संबंधित समाचार