Yes Bank के प्लान को कैबिनेट ने दी मंजूरी, SBI लेगा 49 प्रतिशत हिस्सेदारी

सरकार ने भारी संकट में फंसे निजी क्षेत्र के चौथे बड़े बैंक यस बैंक के पुनगर्ठन योजना को शुक्रवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिसके तहत 49 प्रतिशत देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक लेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2020, 5:34 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सरकार ने भारी संकट में फंसे निजी क्षेत्र के चौथे बड़े बैंक यस बैंक के पुनगर्ठन योजना को शुक्रवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिसके तहत 49 प्रतिशत देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक लेगा।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गयी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये कहा कि इस संबंध में अधिसूचना जारी की जायेगी और अधिसूचना जारी होने के तीन कार्यदिवस में इस बैंक पर लगा प्रतिबंध हटा लिया जायेगा। इसके सात दिनों में नियुक्त प्रशासक कार्यालय खाली कर देंगें और नया निदेशक मंडल गठित किया जायेगा जो इसका काम काज देखागा। नये निदेशक मंडल में भारतीय स्टेट बैंक के दो प्रतिनिधि होंगे। (वार्ता)