Xiaomi 15 Ultra इस दिन होगा लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेंगे कई खास फीचर्स
शाओमी आगामी स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra को जल्द ग्लोबली पेश करने जा रहा है। स्मार्टफोन के फीचर्स जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

नई दिल्ली: शाओमी कंपनी ने कुछ महीने पहले Xiaomi 15 और प्रो मॉडल लॉन्च किया था, जिसे यूजर्स ने खूब पसंद किया। वहीं, कंपनी अब Xiaomi 15 Ultra लॉन्च करने वाली है, जिससे कंपनी ने आज पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने लॉन्च डेट अनाउंस करते हुए कहा कि Xiaomi 15 Ultra 27 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी आज से ठीक तीन दिन बाद Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन के अलावा Xiaomi SUV7 Ultra इलेक्ट्रीक कार को भी लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन के स्पेससिफिकेशन जारी नहीं किए हैं। ऐसे में हम आपको स्मार्टफोन के लीक स्पेसिफिकेशन डिटेल्स और लॉर्चिंग डेट से जुड़ी सारी जानकारी बताते हैं।
ग्लोबल में इस दिन होगा Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च
27 फरवरी को कंपनी Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन को चाइना में लॉन्च करेगी। इसके बाद कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) के मंच से सभी बाजारों में पेश करेगी। बता दें, कंपनी स्मार्टफोन को चाइना में लॉन्च के बाद 2 मार्च को ग्लोबली लॉन्च कर देगी।
यह भी पढ़ें |
Technology: Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए Wireless Earphones, जानें कीमत और खास फिचर्स
Xiaomi 15 Ultra के लीक फीचर्स
डिस्प्लेः लीक डिटेल्स के मुताबिक, Xiaomi 15 Ultra की डिस्प्ले 6.8 इंच की 2K AMOLED में हो सकती है। जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मौजूद हो सकता है।
प्रोफेसरः कंपनी Xiaomi 15 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट का प्रोफेसर दे सकती है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 830 GPU मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित हो सकता है।
बैटरीः मिली लीक डिटेल्स के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ 90 वॉट का वायर्ड और 50 वॉट का वायरलेस फास्ट चार्जर सर्पोट दे सकती है। वहीं, फोन में यूएसबी टाईप-सी 3.2 पोर्ट मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Smartphone: मार्च के महीने लॉन्च होंगे यह 4 Smartphone, देखिए पूरी लिस्ट
कैमराः अगर बात करें कैमरे कि तो ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी के इस फोन में 200MP+50MP+50MP+50MP का कैमरा दे सकती है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रांट कैमरा मौजूद होने की उम्मीद है।
अन्य फीचर्सः लीक के मुताबिक, कंपनी का यह फोन IP68+IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स को लेकर यह उम्मीद है कि इसमें WiFi 7, Bluetooth 5.4 और एनएफसी सर्पोट दिया जाएगा। लीक में कहा जा रहा है कि यह फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आ सकता है।