World Cup Final: कोहली को गले लगाने मैदान में घुसा फलस्तीन समर्थक प्रशंसक

भारतीय स्टार विराट कोहली का एक प्रशंसक आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया जो फलस्तीन का समर्थक था और उसने उन्हें गले लगाने का प्रयास किया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 November 2023, 6:47 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: भारतीय स्टार विराट कोहली का एक प्रशंसक आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया जो फलस्तीन का समर्थक था और उसने उन्हें गले लगाने का प्रयास किया।

यह घटना पहले ड्रिंक ब्रेक से पहले हुई।

सुरक्षाकर्मियों ने इस व्यक्ति को पकड़ लिया। उसका नाम वेन जॉनसन है और वह चीनी फिलिपिनो मूल का आस्ट्रेलियाई है। उसे गिरफ्तार कर चंद खेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

क्रिकेट मैच में राजनीतिक नारेबाजी अपराध है लेकिन जॉनसन विदेशी नागरिक है तो नहीं पता कि उसके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जायेगी।

जॉनसन ने चेहरे पर फलस्तीन के झंडे के डिजाइन वाला मास्क लगाया हुआ था और टी शर्ट के दोनों ओर भी इसके समर्थन के स्लोगन लिखे हुए थे।

टी शर्ट के आगे ‘फलस्तीन पर बमबारी बंद करो’ और पीछे ‘फलस्तीन को बचाओ’ लिखा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अपने आयोजन के दौरान किसी भी राजनीतिक नारेबाजी की अनुमति नहीं देता है और भारत में भी इसकी अनुमति नहीं है।

इजराइल और फलस्तीन आतंकवादी ग्रुप हमास के बीच सात अक्टूबर से लड़ाई चल रही है।