नीरज शेखर को बलिया से बीजेपी का प्रत्याशी बनाने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आज 10वीं सूची जारी कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। वर्तमान में इस सीट से वीरेंद्र सिंह मस्त सांसद हैं। भाजपा ने वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाया है। 

बुधवार को नीरज शेखर के नाम का ऐलान होने के बाद से बलिया में उनके आवास पर जश्न का माहौल है। नीरज शेखर के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनाईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वही कार्यकर्ताओं ने बताया कि नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद खुशी का माहौल है। कार्यकर्ताओं का कहना था नीरज शेखर को भारी मतों से विजय बनाएंगे। 










संबंधित समाचार