नोएडा में फैक्टरी में काम करते समय कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके साइड बी स्थित एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2023, 4:48 PM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके साइड बी स्थित एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि उपेंद्र (45) नामक कर्मचारी सोमवार रात साइड बी स्थित फैक्टरी में काम करने पहुंचा और कुछ देर बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।

सिंह के अनुसार, कंपनी के जनरल मैनेजर ने उपेंद्र को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No related posts found.