Women’s U-19 T20 World Cup: लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, देखिए कैसे South Africa को पछाड़ा

भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 February 2025, 3:44 PM IST
google-preferred

कुआलालंपुर: भारतीय महिला टीम ने रविवार को बयूमास ओवल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर दूसरी बार अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत ने 52 गेंद के रहते ही 83 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए गोंगडी त्रिशा ने 33 गेंदों पर 44* रन बनाए, जबकि सानिका चालके ने 26* रन की पारी खेली।

गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने फाइनल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन की वजह से साउथ अफ्रीकी टीम 82 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका ने बैटिंग चुनी थी, लेकिन ये फैसला उनके पक्ष में नहीं गया। 

मैच में निर्धारित 20 ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम ने 82 रन का स्कोर हासिल किया। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने 11.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। 

प्लेयर ऑफ द मैच

त्रिशा ने अपने कमाल के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता, क्योंकि उन्होंने 15 रन देकर तीन विकेट लिए, जिससे गत विजेता टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों पर ही समेट दिया।

इसके अलावा, वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुनिका सिसोदिया ने भी दो-दो विकेट लिए।

भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर 2023 में होने वाला पहला टी20 विश्व कप जीता था। 

No related posts found.