UP News: कुंभ मेले में महिलाएं चलाएंगी इलेक्ट्रॉनिक बसें

डीएन ब्यूरो

कुंभ मेले में इस बार महिलाएं इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


लखनऊ: यूपी सरकार (UP Government) ने महिलाओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। इस बार कुंभ मेले में इलेक्ट्रॉनिक बसे (Electronic Buses) महिलाएं चलाएंगी। 

यह भी पढ़ें | Ghazipur: अफजाल अंजारी पर मुकदमा दर्ज, गांजे को लेकर दिया था बयान

15000 चालक कंडक्टर संविदा पर भर्ती
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक 5 हजार बसें कंपनियों से अनुबंध के आधार पर कुंभ मेले में चलेंगी। इब बसों में 15000 चालक कंडक्टर (Conductor) संविदा पर भर्ती होंगे। 

यह भी पढ़ें | Prayagraj: महाकुंभ-2025 के “लोगो” का हुआ अनावरण, वेबसाइट और एप लॉन्च

17 महिला बस ड्राइवर तैनात
जानकारी के मुताबिक इस बार कुंभ मेले (Kumbh Fair) में रोडवेज की अनुबंध शर्तों में महिला चालक अनिवार्य हैं। बता दें कि अभी तक 488 महिला (Ladies) परिचालक और 17 महिला बस ड्राइवर (Lady Bus Driver) तैनात हैं। 

 










संबंधित समाचार