UP News: कुंभ मेले में महिलाएं चलाएंगी इलेक्ट्रॉनिक बसें

कुंभ मेले में इस बार महिलाएं इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2024, 11:40 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी सरकार (UP Government) ने महिलाओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। इस बार कुंभ मेले में इलेक्ट्रॉनिक बसे (Electronic Buses) महिलाएं चलाएंगी। 

15000 चालक कंडक्टर संविदा पर भर्ती
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक 5 हजार बसें कंपनियों से अनुबंध के आधार पर कुंभ मेले में चलेंगी। इब बसों में 15000 चालक कंडक्टर (Conductor) संविदा पर भर्ती होंगे। 

17 महिला बस ड्राइवर तैनात
जानकारी के मुताबिक इस बार कुंभ मेले (Kumbh Fair) में रोडवेज की अनुबंध शर्तों में महिला चालक अनिवार्य हैं। बता दें कि अभी तक 488 महिला (Ladies) परिचालक और 17 महिला बस ड्राइवर (Lady Bus Driver) तैनात हैं।