भीलवाड़ा में एंबुलेंस के दरवाजे जाम होने से महिला की मौत
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में आत्महत्या का प्रयास करने वाली एक महिला की एंबुलेंस के दरवाजे जाम होने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में आत्महत्या का प्रयास करने वाली एक महिला की एंबुलेंस के दरवाजे जाम होने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था। मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है।
यह भी पढ़ें |
Guna Borewell News: 16 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकला मासूम,ऑक्सीजन की कमी से मौत
सुलेखा (45) ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। उसे जिला अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस का शीशा तोड़कर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News : ट्रेन हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत,जानिया पूरा मामला
उसके परिवार ने आरोप लगाया कि दरवाजे जाम होने के कारण उसका कीमती समय बर्बाद हो गया और वह 15 महत्वपूर्ण मिनटों तक फंसी रही।