मऊ में एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं और किन्नरों ने वोटरों को किया जागरूक, दिलाई ये शपथ

उत्तर प्रदेश के मऊ में एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं और किन्नरों ने मतदान को लेकर जनता को जागरूक होने का संदेश दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 April 2024, 10:26 AM IST
google-preferred

मऊ: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिये कई तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में 1 जून को वोटिंग होनी है लेकिन प्रशासन यहां हर तबके के वोटरों को मतदान के लिये जागरूक करने में जुटा हुआ है। 

मऊ में एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं और किन्नरों ने लोक सभा चुनाव को लेकर सभी मतदाताओं को जागरूक होने का संदेश दिया और  मतदान करने की अपील भी की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मऊ जनपद के पालिका कम्युनिटी हॉल में हुए कार्यक्रम के दौरान एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं और किन्नरों ने लोक सभा चुनाव को लेकर सभी मतदाताओं शपथ दिलाई। 

इसके अलावा पीड़ित महिलाओं और किन्नरों ने मतदाताओं से 1 जून को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की भी अपील की। 

पालिका कम्युनिटी हॉल में हुए कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। 

Published : 
  • 25 April 2024, 10:26 AM IST