दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में छीना झपटी के दौरान ई-रिक्शा से गिरने से महिला घायल

उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में छीना झपटी की एक घटना के दौरान ई-रिक्शा से गिरने के बाद अरुणाचल प्रदेश की एक महिला सिर में चोट लगने से घायल हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2023, 6:27 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में छीना झपटी की एक घटना के दौरान ई-रिक्शा से गिरने के बाद अरुणाचल प्रदेश की एक महिला सिर में चोट लगने से घायल हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रविवार को सिविल लाइंस क्षेत्र में पर्स छीनने की सूचना मिली।

उसने बताया कि अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली केसांग दोरजी (66) पर्स छीनने के दौरान ई-रिक्शा से गिर गई जिससे उनके सिर में चोट लग गई।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने बताया कि दोरजी ई-रिक्शा में मजनू का टीला से मेट्रो स्टेशन जा रही थीं।

उन्होंने बताया कि दोरजी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

डीसीपी ने बताया कि रविवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 392 (लूटपाट के लिए सजा) और 394 (लूटपाट करने में जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

 

No related posts found.