एनएच-24 पर पिकअप ने ई-रिक्‍शा को मारी टक्‍कर, एक महिला को भी रौंदा कई घायल

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग 24 पर कोहराम मचा दिया। भीषण दुघर्टना में ई-रिक्‍शा के परखच्‍चे उड़ गए। ई-रिक्‍शा में टक्‍कर मारने के बाद पिकअप ने महिला को भी कुचल दिया। घटना से मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2019, 7:35 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राष्‍ट्रीय राजमार्ग 24 पर लखनऊ के पास इटौंजा थाने की सीमा में एक पिकअप ने ई-रिक्‍शा को मारी टक्‍कर दी। तेज गति होने के कारण टक्‍कर के बाद भी पिकअप नहीं रुकी और आगे जा रही एक महिला को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 6 से अधिक लोग घायल होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें: बदहाल रास्‍तों से जनता की कमर टूटे या हाथ पैर, नेता व अधिकारियों को नहीं है फिक्र

लखनऊ के पास इंटौजा थाने की सीमा में अर्जुनपुर के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने एक ई-रिक्‍शा में भीषण टक्‍कर मार दी। टक्‍कर के बाद कार नहीं रुकी और आगे रोड क्रॉस कर रही एक महिला को भी टक्‍कर मार दी। जिससे महिला की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। जबकि छह से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ से शातिर अंदाज में अमेजॉन से ठगी करने वाले गिरोह के चार लोग गिरफ्तार

दुर्घटना के बाद सड़क पर लगे जाम को हटवाते पुलिसकर्मी

वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस का सूचना दी। सूचना पर दो थानों की पहुंची पुलिस ने घायलों को लेकर अस्‍पताल पहुंचाया। जबकि महिला का शव कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ की ऐतिहासिक इमारत छतर मंजिल में खुदाई के दौरान मिली 220 साल पुरानी नाव

इस हादसे के दौरान लखनऊ-सीतापुर राजमार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। जिसे पुलिस ने काफी देर मशक्‍कत करके हटवाया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ एसटीएफ की टीम ने दो करोड़ से अधिक की कीमत का गांजा पकड़ा, पांच गिरफ्तार

घटना से मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Published : 

No related posts found.