Mainpuri: पुलिस से बोली युवती, "यदि मैंने कानून हाथ में लिया तो देखना क्या करती हूं"

डीएन ब्यूरो

यूपी के मैनपुरी में भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर महिला ने एसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।



मैनपुरी: जनपद में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर शिकायती पत्र लेकर पहुंची युवती ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने युवती को समझाने का काफी प्रयास भी किया, लेकिन युवती का हंगामा लगातार जारी रहा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाना भोगांव क्षेत्र के गांव हिमायूंपुर निवासी नव्या चौहान पुत्री महेंद्र सिंह के भाई विश्वप्रताप सिंह की बीती 28 सितंबर को गांव के ही रहने वाले शंकर पुत्र भारत सिंह और राजू उर्फ अमरीश पुत्र रामदेव सिंह पर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाना भोगांव में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया था, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसी के मद्देनजर युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: लड़की के परिजनों ने की मजनू की धुनाई, मौसा के घर शादी के बहाने पहुंचा था प्रेमिका के घर

युवती नव्या चौहान ने आरोप लगाया कि वह अपने भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर 22 बार आ चुकी है और आज वह 23वीं बार आई है, लेकिन यहां पर तैनात निरीक्षक अरविंद कुमार ने मुझे एक भी बार पुलिस अधीक्षक से नहीं मिलने दिया। मैं जब भी यहां आई हूं तो कहा जाता है लेट हो गई हूं। मेरा प्रार्थना पत्र जान बूझकर नीचे लगा देते हैं। 

युवती ने पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
युवती ने मीडिया को बताया कि मैं अपने भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार लगाकर थक चुकी हूं। यहां की पुलिस कानों में ढक्कन लगाये बैठी है। आज मैने हंगामा काटकर पुलिस के कान पर लगे ढक्कन को खोलने का काम किया है। मैने आज पुलिस को 24 घंटे का समय देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है। यदि पुलिस ने 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी मेरे भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की तो फिर मजबूरी में हम कानून अपने हाथ में लेंगे। यदि मैंने कानून अपने हाथ में ले लिया तो फिर देखना कि मैं क्या करती हूं।

यह भी पढ़ें | Murder in Deoria: देवरिया में सनसनीखेज वारदात, पत्नी ने कर डाली पति की हत्या

महिला ने कहा कि मैं थाना, पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, आईजी, डीआईजी, योगी, मोदी सभी से अपने भाई की गिरफ्तारी को लेकर गुहार लगा चुकी हूं। यदि पुलिस ने 24 घंटे में मेरे भाई के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया तो फिर मैं थाने में आग लगाऊंगी और हत्यारों का मैं खुद ही सिर काट कर हाथ में लाकर फूलदेवी बन जाऊंगी। तब पुलिस वाले देखेंगे कि मैंने यह क्या किया है। 










संबंधित समाचार